![]() |
connect mobile phone to projector |
Table of Contents
Mobile Phone को Projector से कैसे Connect करे
Mobile phone को projector से कनेक्ट करने के लिए हमें सबसे पहले देखना होगा की हमारे पास कोनसा projector है , projector बहुत प्रकार का मर्केट में बिक रहे है जैसे की Smart Projector और Non Smart Projector, और कुछ तो Middle Smart Projector भी होते है / यहाँ पर कुछ branded तो कुछ local ब्रांड के भी होते है / अब हम जानेंगे इन सभी projector के बारेमे और इन सारे Projector में किस तरह से मोबाइल को Connect कर सकते है /
Smart Projector में कैसे Mobile Phone को कनेक्ट कर सकते है
![]() |
connect mobile phone to projector |
Smart Projector में मोबाइल को कनेक्ट करना बहुत आसान होता है क्यूंकि इस projector में Screen Mirroring का आप्शन दिया गया होता है / Screen Mirroring से आपके Mobile Phone में भी दिया गया होता है projector और मोबाइल को एक आपस में कनेक्शन करने के लिए projector में screen mirroring app को open करना होगा इसके बाद mobile phone में भी screen mirroring को open करना होगा जब मोबाइल का screen mirroring on करेंगे तब मोबाइल आपके projector को search करने लगेगा / search complete होजाने के बाद मोबाइल के screen पे projector का मॉडल दिखाई देगा आपको उस मॉडल पर क्लिक करना है फिर मोबाइल से projector कनेक्ट होजायेगा /
Middle Smart projector में Mobile Phone को कैसे Connect करे
![]() |
connect mobile phone to projector |
middle Smart projector को wifi projector भी कहते है इस projector में मोबाइल को connect करने के लिए ही wifi दिया गया होता है बाकि इसमें स्मार्ट projector की तरह youtube वगेरा नहीं देखसकते है / इस projector में screen mirroring के लिए ही wifi दिया गया होता है / इस projector में भी मोबाइल को कनेक्ट करने के लिए पहले स्क्रीन mirroring app खोलने होंगे उसके बाद मोबाइल में भी mirroring या cast को open करना होगा और मोबाइल आपके projector मॉडल को search करेगा फिर search फिनिश होने के बाद projector के मॉडल पे क्लिक करना होगा और मोबाइल projector से कनेक्ट होजायेगा /
Non Smart Projector में Mobile Phone को कैसे कनेक्ट करे
![]() |
connect mobile phone to projector |
Non Smart Projector यानि Normal पुराने Projector में मोबाइल को कैसे कनेक्ट करेंगे , सबसे पहले समझते है Non Smart Projector को ये पुराने ज़माने के projector होते है जिसमे app wifi ब्लूटूथ वगेरा नहीं होता पहले Old projector में तोह pendrive भी नहीं चलता है उसमे आप कंप्यूटर लैपटॉप वगेरा कनेक्ट करने movie या प्रेजेंटेशन कर सकते है / तो ऐसे projector में Mobile Phone को कैसे Connect करेंगे इसके लिए हमें anycast या chrome cast का मदत लेना होगा /
क्या है chrome cast और Anycast इसको कैसे इस्तेमाल करे
![]() |
connect mobile phone to projector |
Anycast और Chrome Cast दोनों का काम एक ही है / anycast थोडा chrome cast से सस्ता पड़ता है इन Device को आप अपने projector के Hdmi port से कनेक्ट करेंगे इस device को on करने के लिए इसमें usb से प्लग करना होगा जो की आपके projector में usb port होता है उस port में कनेक्ट कर सकते है / अगर आपके projector में usb port नहीं है 1 या 2 amp का किसी भी मोबाइल चार्जर में भी कनेक्ट कर सकते है /
फिर अपने मोबाइल में screen mirroring या cast को ओपन करना होगा / इसके बाद आपका mobile फ़ोन anycast या chrome cast को search करेगा जो की आपके projector से कनेक्ट होगा search complete होजाने के बाद chrome cast या anycast के मॉडल पे क्लिक करना होगा और आपका mobile phone आपके projector से कनेक्ट होजायेगा
इस टॉपिक को और बिस्तार से समझने के लिए इस विडियो को देखे
anycast खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे https://amzn.to/46rFfUH
यह भी पढ़े
Comments
Post a Comment